गुस्साए ग्रामीणो ने किया शिवहर सड़क जाम
जाम में फंसे मीनापुर के विधायक
डीएम ने दी पेंड काटने का आदेश
मुजफ्फरपुर। मीनापुर थाना के अली नेउरा ग्रामीण बैंक के समीप वर्षो पहले सूख चुकें सेमल के जर्जर पेंड़ का टहनी टूट कर गिरने से मंगलवार को उसमें दब कर नेउरा के 22 वर्षीय रत्नेश राय बुरी तरीके से जख्मी हो गया है। स्थानीय लोगो ने जख्मी रत्नेश को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती करा दिया है। इस घटना से गुस्साये लोगो ने मुजफ्फरपुर शिवहर सड़क को जाम कर दिया।
आक्रोशित लोग वर्षो पहले सूख चुके सेमल के इस पेंड़ को काटने की मांग कर रहें हैं। मुजफ्फरपुर से मीनापुर आ रहे विधायक मुन्ना यादव भी जाम में फंस गये। लोगो की शिकायत पर विधायक ने तत्काल ही जिलाधिकारी से दूरभाष पर बात की। बाद में डीएम के हवाले से विधायक ने लोगो को बताया कि 24 घंटे के भीतर सूख कर जर्जर हो चुकें इस सेमल के पेंड़ को काट दिया जायेगा।
बतातें चलें कि वर्षो से जर्जर होकर खतरनाक हो चुकें इस पेंड़ को काटने के लिए स्थानीय लोग संघर्ष कर रहें हैं। सुनील कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणो ने इस बाबत कई बार मीनापुर अंचल प्रशासन व पीडब्लूडी को पत्र लिख कर पेंड़ को काटने का पहले भी गुहार लगा चुकें हैं। बावजूद इसके अधिकारी सुनने को तैयार नही है। इससे स्थानीय लोगो में प्रशासन के प्रति आक्रोश है। ग्रामीण हिमाशु गुप्ता, मुन्ना गुप्ता व अवधबिहारी गुप्ता सहित दर्जनो लोगो ने बताया कि यदि शीघ्र ही इस पेंड़ को काटा नही गया तो यहा कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। बतातें चलें कि जहां पर यह पेंड़ है, वह मार्केट का इलाका है और यहां हमेशा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहतें हैं।