मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत बोचहां प्रखंड में दया भारती सेवा संस्थान द्वारा दिव्यांग रोजगार प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। इसमें बोचहां के दिव्यांगजनों को कौशल क्षमता के आधार पर स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षित किया गया है। मुजफ्फरपुर दिव्यांग जिला समन्वयक जयमंगल राम ने बताया कि इस दौरान दिव्यांगजनों को हस्तनिर्मित सामानों के उत्पादन हेतु प्रशिक्षण दी जाएगी। ताकि, वे भी समाज के मुख्य धारा से जुड़ कर अपना जीवन यापन कर सके और आत्म निर्भर बने। बहरहाल, कार्यक्रम को मुजफ्फरपुर जिले के सभी प्रखंडों में चलाने कि योजना है। मौके पर संस्था के संचालक राजीव कुमार, विश्वास राज, शिवनाथ कुमार, राजू कुमार, रिंकू देवी, जगत कुमार सहित बड़ी संख्या में दिव्यांगजन मौजूद थे।
दिव्यांगो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कसी कमर
