आर्टस व कॉमर्स में लड़को ने मारी बाजी
बिहार। जमुई जिले में स्थित सिमुलतल्ला स्कूल की छात्रा खुशबू कुमारी साइंस टॉपर बनी है। उसे 500 में से 431 यानी 86.2 फीसदी अंक मिले हैं। वही, समस्तीपुर के आरएलएसएएन विद्यालय के छात्र गणेश कुमार ने 413 यानी 82.6 फीसदी अंक बटोर कर आर्ट्स टॉपर बन गयें हैं। जबकि, पटना के कॉलेज ऑफ कॉमर्स के छात्र प्रियांशु ने 408 यानी 81.6 फीसदी अंक लाकर कॉमर्स टॉपर बन गयें हैं।