एक दर्जन मिराज विमानों ने एलओसी पार करके तबाह किए जैश के कैंप

मिराज का हमला

40 जवानो की शहादत के बदले 200 आतंकी मारे गए


भारत के करीब एक दर्जन मिराज विमानो ने मंगलवार तड़के एलओसी पार करके पाकिस्तान के भीतर घुस कर हवाई हमले करके कई आतंकवादी शिविरों को नष्ट कर दिया है।

एक दर्जन मिराज विमानो ने लिया बदला


सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि भारतीय वायुसेना के विभिन्न लड़ाकू विमानों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में पाकिस्तान स्थित कई आतंकवादी समूहों के शिविरों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया है। भारतीय वायुसेना ने यह कार्रवाई पुलवामा हमले के ठीक 12 दिन बाद की है। बताया जा रहा है कि इस हमले में 200 से 300 आतंकी मारे गए है। पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय वायुसेना ने मुजफराबाद सेक्टर में नियंत्रण रेखा यानी एलओसी) का उल्लंघन किया है।


हाई लेवल बैठक शुरू


पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना के हमले के बाद मंगलवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवास पर सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति की बैठक हो रही है। वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण बैठक में मौजूद हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और प्रधानमंत्री कार्यालय के अन्य शीर्ष अधिकारी सहित सुरक्षा विभाग से जुड़े तमाम आला अधिकारी बैठक में मौजूद हैं।


वायुसेना ने इन ठिकानो को बनाया निशाना


सूत्रों के अनुसार वायुसेना के 10 से 12 मिराज लड़ाकू विमानों ने तड़के साढ़े तीन बजे मुजफ्फराबाद, बालाकोट और चकोटी जैसे क्षेत्रों में भारी बमबारी की जिसमें पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कई कैंप पूरी तरह जमींदोज हो गये। इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में आतंकवादियों के मारे जाने की भी बात कही जा रही है।

प्रधानमंत्री ने सोमवार को राष्ट्रीय शहीद स्मारक का उद्घाटन किया और 24 घंटे के भीतर शहीद जवानो को दिया श्रद्धांजलि… बधाई।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply