सात पंचायतो को मिला इसका लाभ
मीनापुर। मीनापुर को बाढ़ राहत मद की दूसरी किस्त में एक करोड़ 13 लाख 4 हजार रुपये का आवंटन मिला है। अंचल प्रशासन ने इस राशि से सात पंचायत के 1,884 बाढ़ पीड़ितों के खाते में प्रति परिवार छह हजार रुपये का भुगतान भेज दिया है। अंचलाधिकारी ज्ञानदीप श्रीवास्तव ने बताया कि राघोपुर पंचायत में 180, अलीनेउरा में 91, मुकसूदपुर में 221, कोइली में 636, टेंगरारी में 227, नंदना 278 व बेलाहीलच्छी पंचायत की 249 परिवारों के खाते में छह हजार रुपये का भुगतान कर दिया गया है।
विधायक के गृह पंचायत के एक वार्ड को नही मिला मुआवजा
प्रखंड की मुकसूदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 14 के बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिलने का मामला तूल पकड़ने लगा है। बतातें चलें कि मीनापुर विधायक मुन्ना यादव का यह गृह पंचायत है। बावजूद इसके यहां के लोगों को अभी तक नकद मुआवजे की राशि का भुगतान नहीं होना चौका देता है। इस बीच वार्ड के सुरेंद्र पासवान, गणेश राय व शंभू पासवान सहित दर्जनों लोगों ने सीओ को ज्ञापन देकर वार्ड की सूची से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है। दूसरी ओर अंचलाधिकारी ज्ञानदीप श्रीवास्तव ने बताया कि सभी पीड़ितों की सूची जिला प्रशासन को भेज दी गई है। आवंटन मिलते ही भुगतान कर दिया जाएगा।