जर्मनी। अब वह दिन दूर नही है, जब रोड पर चलने वाली टैक्सियां इतिहास की बात हो जाये। जर्मनी की एक कंपनी लिलियम ने हवा में उड़ने वाली स्काई टैक्सी का सफलता पूर्वक टेस्ट कर लिया है। इस टैक्सी में पांच सीटें होंगी और रोड जाम होने की अवस्था में यह टैक्सी हवा में उड़ने लगेगी। इससे समय बचेगा और ट्रैफिक की समस्या से मुक्ति भी मिलेगी। अधिकारियों की माने तो यह सेवा इसी वर्ष जुलाई से नियमित रूप से शुरू होनी है। इसकी एक और खासियत है कि यह टैक्सी कम्यूटर प्रोग्राम से कंट्रोल होगी। इस पर बैठने वाले यात्री के सामने एक टच स्क्रीन होगा, जिस पर वह अपने गंतव्य स्थान को सेलेक्ट कर सकेगा और सड़क जाम होने की अवस्था में चालक को समय रहते सिंगनल मिलने लगेगा।