मानव के शरीर के लिए घातक है दर्द निवारक दवाएं

ब्रिटेन के 4 लाख 46 हजार 763 लोगों पर शोघ के बाद हुआ खुलाशा

भारत सहित दुनिया के सभी देशो में दर्द से राहत के लिए पेन किलर दवाओं को धड़ल्ले से सेवन होता रहा है। किंतु, इसका शरीर पर क्या असर पड़ता है? अक्सर हम इसको नजरअंदाज कर देते हैं। कनाडा में हुए एक शोध पता चला है कि दर्द निवारक दवाओं का अत्यधिक सेवन एक हफ्ते में ही दिल को कमजोर कर देता है। शोधकर्ताओं के मुताबिक दर्द निवारक दवाओं से दिल की बिमारी का खतरा लगभग 24 से 48 फीसदी तक बढ़ जाता है। इस शोध में कनाडा, फिनलैंड और ब्रिटेन के लगभग चार लाख 46 हजार 763 लोगों को शामिल किया गया जो दर्द निवारक दवाओं का अत्यधिक इस्तेमाल करते हैं।
खून का थक्का बनने लगता है
ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन के मुताबिक दर्द निवारक दवाओं के इस्तेमाल से खून की रचना में बदलाव आने लगता है, खून में थक्का बनने लगता है और प्लेटलेट्स की मात्रा प्रभावित होने लगती है। शोध से पता चला है कि ये दवाएं शरीर में रक्तचाप बढ़ाती है, किडनी प्रभावित करती हैं और अल्सर का भी कारण बनती हैं। ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में छपी इस रिपोर्ट के अनुसार जब तक हो सके, दर्द सहन करना चाहिए और बिना डॉक्टरी सलाह के अत्यधिक दवाओं का सेवन करने से बचना चाहिए।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।