पटरी पर आई हाईस्पीड रेल तेजस

विमान का एहसास के साथ आधुनिक सुविधाओं से है लैस

देश की पहली हाईस्पीड और आधुनिक सुविधाओं से युक्त रेलगाड़ी तेजस एक्सप्रेस को मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रैन मुंबई से गोवा के करमाली के बीच सप्ताह में पांच दिन चलेगी। मौके पर ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल और सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे।
इसमें कुल 20 कोच हैं। यात्रियों के लिए एक एक्जीक्यूटिव चेयर कार और 12 एसी चेयर कार हैं। तेजस मुंबई से गोवा के बीच की 579 किलोमीटर की दूरी 8. 50 घंटे में पूरा करेगी। इस ट्रेन में पहली बार भारतीय रेल ने कई प्रयोग किए हैं और यात्रियों को विमान की सुविधाएं देने की कोशिश की है। सीट के सामने स्क्रीन लगाया गया है। बतातें चलें कि तेजस 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फर्राटा भरे कर पीएम मोदी के हाई स्पीट ट्रेन के सपनो को साकार करेगी।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।