ऐतिहासिक होगी भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली
विकास देखकर विपक्ष के सीने पर लोटता है सांप
Article Contents
संतोष कुमार गुप्ता
मीनापुर। राजद की बैठक शुक्रवार को कर्पूरी भवन मुस्तफागंज बाजार मे हुई। अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष उमाशंकर सहनी ने किया। बैठक मे 27 अगस्त को पटना के गांधी मैदान मे आहूत भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया। रैली मे मीनापुर से बड़ी भागिदारी का निर्णय लिया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक मुन्ना यादव ने कहा कि रैली को लेकर कार्यकर्ताओ मे भारी उत्साह है। कार्यकर्ता बढचढ कर भाग लेंगे.उन्होने कहा कि भाजपा कहती है कि यूपी हमेशा पीएम दिया है। किंतु इस बार बिहार अपने देश को राष्ट्रपति देने जा रहा है। महागठबंधन इस बार जगजीवन बाबू की बेटी मीरा कुमार को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। इतना ही नही बिहार कभी भी महादलित महिला का अपमान नही होने देगा। मीरा कुमार के पक्ष मे देश के सभी विपक्षी दल एकजुट हो रहे है। उन्होने कहा कि कम समय मे मीनापुर विकास के क्षेत्र मे इतिहास रचने जा रहा है। इसको देखकर विपक्ष के सीने पर सांप लोटने लगा है। बैठक को जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र राय,रघुनाथ राय,अर्जुन कुमार गुप्ता,मुस्तफा राही,रमेश यादव,विक्रांत यादव,पूर्व प्रमुख राजगीर राम,सोनफी राय,रंजीत सहनी,संतोष सहनी,कृष्णा सहनी,राजन ठाकुर,मुरली यादव,जयनंदन राय आदि ने सम्बोधित किया।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.