बिहार के निकाय चुनाव के लिए डुगडुगी बजते ही सियासत शुरू

जीत के लिए जोड़ आजमाइस की जुगाड़ में नेताजी

बिहार। बिहार में नगरपालिका चुनाव के लिए डुगडुगी बच चुकी है। करीब एक सौ नगर निकायों में होने वाले चुनाव में मतदाताओं द्वारा पार्षदों का चुनाव किया जाना है। इसमें 61 लाख 22 हजार 261 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पटना को छोड़कर पूरे राज्य में 5280 मतदान केंद्र गठित किए गए हैं। पटना नगर निगम क्षेत्र छोड़कर जिले के अन्य क्षेत्रों में अंतिम चरण में सात जून को मतदान होना है। पटना में मतदान केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया जारी है। मतदान कराने के लिए 21 हजार 216 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रत्येक जिले में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है। बहरहाल, बेगूसराय  एवं शिवहर जिले में चुनाव नहीं होना है।
चरण                 मतदान
पहला चरण    : 21 मई
दूसरा चरण     : 04 जून
तीसरा चरण     : 07 जून
कुल 2844 वार्डों में होना है चुनाव
आयोग के अनुसार 2844 वार्डों में चुनाव होगा। इनमें मुजफ्फरपुर में 77, बेतिया में 137, मोतिहारी में 129, सीतामढ़ी में 62, शिवहर में 15, वैशाली में 81, सारण में 121, सीवान में 65, गोपालगंज में 78, दरभंगा में 45, मधुबनी में 71, समस्तीपुर में 61, सहरसा में 55, मधेपुरा में 41, सुपौल में 53, पूर्णिया में 34, कटिहार में 32, अररिया में 73, किशनगंज में 64, भागलपुर में 116, बांका में 36, मुंगेर में 99 वार्डों में वोट डाले जाएंगे। इसी तरह जमुई में 52, खगड़िया में 46, लखीसराय में 57, शेखपुरा में 50, पटना में 320, नालंदा में 320, नालंदा में 98, भोजपुर में 119, रोहतास में 143, बक्सर में 60, कैमूर में 41, गया में 105, औरंगाबाद 86,  नवादा में 70 तथा जहानाबाद में 52 वार्डों में चुनाव होना है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Disclaimer: This content has been generated with the assistance of repetitive algorithms and may contain punctuation errors.