नई दिल्ली। कॉग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को देश के 69वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान छठी पंक्ति में बैठाये जाने पर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त दी है। पार्टी ने आरोप लगाया कि इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की ओछी राजनीति जगजाहिर हो गयी है।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर अहंकारी शासकों ने सारी परम्पराओं को दरकिनार कर दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार की ओछी राजनीति जग ज़ाहिर! सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर अंहकारी शासकों ने सारी परंपराओं को दरकिनार करके पहले चौथी पंक्ति और फिर छठी पंक्ति में जान बूझकर बिठाया गया।
राहुल ने कल एक खुले पत्र में देशवासियों से कहा था कि संविधान में की गयी न्याय, स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व की प्रतिबद्धताओं की रक्षा करने की पहले से कहीं अधिक आवश्यकता है। उन्होंने लिखा है कि हमारे युवा देश के इतिहास में इन मूल्यवान प्रतिबद्धताओं की पहले से कहीं अधिक रक्षा किये जाने की आवश्यकता है।