बिहार की राजनीति में लालू का पलटवार
बिहार। बिहार के बदले हालात में राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने आज कार्यवाह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटवार किया है। लालू ने कहा कि मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का मुझे दुख है। लेकिन, उन्होंने मुझे बदनाम किया।
पटना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में लालू ने नीतीश पर एक बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ये कैसी ईमानदारी है, वो खुद यानी नीतीश कुमार हत्या के आरोपी हैं। साथ ही लालू ने कहा कि नीतीश ने नोटबंदी और राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा का साथ देकर अपनी नियत का पहले ही खुलाशा कर दिया था। इससे पहले आज सुबह लालू प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कभी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद का इस्तीफा नहीं मांगा।