बिहार के मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत मीनापुर के प्रमुख और उपप्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर आज बुधवार को मत विभाजन होना है। मीनापुर के प्रभारी बीडीओ ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि पंचायत समिति की विशेष बैठक के दौरान मत विभाजन के बीच किसी भी प्रकार की गड़बरी को रोकने के लिए एसडीओ पूर्वी डॉ. कुन्दन कुमार ने नेतृत्व में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गएं हैं।
इस बीच पंचायत समिति में प्रमुख की निकटतम प्रतिद्वंदी रही मंजू देवी ने अविश्वास प्रस्ताव का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी है। मंजू देवी ने बताया कि उनके द्वारा अविश्वास का प्रस्ताव नहीं दिया गया है। दूसरी ओर उपप्रमुख रंजन सिंह दावा किया है कि सदस्यो का प्रयाप्त समर्थन है और अविश्वास का प्रस्ताव आसानी से गिर जायेगा।
स्मरण रहें कि पंचायत समिति सदस्य अंजना मिश्रा ने 27 जुलाई को प्रमुख और उपप्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था। अंजना ने प्रमुख पर सात सूत्री आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था। इसमें समय से बैठक नहीं कराने और सदस्यों को बैठक में लिए गये निर्णय की प्रति उपलब्ध नहीं कराने सहित कुल सात बिन्दुओं पर आरोप लगाते हुए अविश्वास का प्रस्ताव दिया हुआ है। आपको बतातें चलें कि इस प्रस्ताव पर कुल 14 पंचायत समिति सदस्यो ने हस्ताक्षर किए थे। जबकि, प्रस्ताव को स्वीकृत कराने के लिए 21 सदस्यो के समर्थन का दरकार है।
This post was published on अगस्त 8, 2018 12:13
या आप जानते हैं कि गिद्ध क्यों विलुप्त हो गए? और इसका मानव जीवन पर… Read More
भारत और पाकिस्तान के 1947 के बंटवारे में केवल जमीन ही नहीं, बल्कि घोड़ागाड़ी, बैंड-बाजा,… Read More
7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More