विधानसभा में केंद्र के खिलाफ प्रस्ताव पारित
केरल। केरल विधानसभा के कैंटीन में बीफ पार्टी का आयोजन करके सत्तारूढ़ केरल के विधायको ने केंद्र सरकार के द्वारा पशुवध नियम को लेकर जारी किये गए नोटिफिकेशन का विरोध किया है। दरअसल, केरल सरकार ने इस मुद्दे को लेकर गुरुवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था। केरल विधानसभा के विशेष सत्र में केंद्र के पशुवध नोटिफिकेशन के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया है। केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने इसको लेकर कहा है कि एक साल में राज्य में लगभग 15 लाख पशु लाए जाते हैं, लेकिन अब इसमें कमी आने की संभावना है और इसका खामियाजा पशुवध से जुड़े कारोबारियो को भुगतना पड़ सकता है। बतातें चलें कि यहां कम्यूनिस्टो की अगुवाई में एलडीएफ की सरकार है।