KKN न्यूज ब्यूरो। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि सभी बेघर लोगों को एक वर्ष के भीतर पक्का मकान उपलब्ध करा दिया जाएगा। बिहार जनसंवाद के मौके पर मुजफ्फरपुर के मीनापुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कई बातें कहीं। उन्होंने मुजफ्फरपुर के बाइपास का जिक्र करते हुए कहा कि पटना मुजफ्फरपुर मार्ग पर सफर करने वालों को शीघ्र ही जाम से मुक्ति मिल जाएगी।
श्री जयसवाल ने कोरोना से निपटने में मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सभी जरुरतमंदों को तीन महीने का फ्री राशन और उज्जवला योजना का लाभ दिया गया है। कहा कि एनडीए के शासनकाल में बिहार को प्रयाप्त बिजली मिल रही है। गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों के शौर्य का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी के रहते भारत को आंख दिखाना अब किसी के लिए मुमकिन नहीं होगा। उन्होंने अनुच्छेद 370 सहित देश की कई अन्य ज्वलंत समस्याओं की चर्चा करते हुए अपने कार्यकर्ताओं से लोकल उत्पाद की खरीद करने और आत्मनिर्भर भारत बनाने में सहयोग करने की अपीन की है।
इससे पहले वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में मीनापुर से बीजेपी के उम्मीदवार रह चुके अजय कुमार ने विगत पांच वर्षों के भीतर संगठन के मजबूत विस्तार से प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराया। अजय ने जोर देकर कहा कि बीजेपी का संगठन विधानसभा का चुनाव लड़ने को पूरी तरीके से तैयार है। इस वर्चुअल रैली में मीनापुर के नेउरा से अजय कुमार के अतिरिक्त जिला अध्यक्ष रंजन कुमार, जिला प्रभारी रमेश श्रीवास्तव, विधानसभा प्रभारी राकेश यादव, हिमांशु गुप्ता और करण वर्मा ने संबोधित किया। वहीं पटना के बीजेपी कार्यालय से प्रदेश अध्यक्ष के अतिरिक्त प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा ने संबोधित किया।
This post was published on जून 30, 2020 10:18
या आप जानते हैं कि गिद्ध क्यों विलुप्त हो गए? और इसका मानव जीवन पर… Read More
भारत और पाकिस्तान के 1947 के बंटवारे में केवल जमीन ही नहीं, बल्कि घोड़ागाड़ी, बैंड-बाजा,… Read More
7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More