बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव नहीं देंगे इस्तीफा

राजद विधानमंडल दल की बैठक में हुआ निर्णय

बिहार। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। सोमवार को राजद विधानमंडल दल की बैठक में तेजस्वी प्रसाद के इस्तीफा नही देने पर आम सहमति बन गई है। राजद के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्धिकी ने बैठक के बाद कहा कि तेजस्वी के काम की सराहना की गई और एक बार फिर विधायक दल ने उनके नेतृत्व में आस्था जताई। राजद उनके इस्तीफे की मांग के खिलाफ है। वे पार्टी विधानमंडल दल के नेता हैं और आगे भी रहेंगे।
एक सवाल के जवाब में राजद नेता ने बताया कि सीबीआई छापे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से फोन पर बात की थी। हालांकि किस मुद्दे पर बात हुई, यह उन्होंने नहीं बताया। श्री सिद्धिकी ने कहा कि मीटिंग में तीन महत्वपूर्ण मुद्दों- राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक परिस्थिति, दूसरा- राष्ट्रपति चुनाव और तीसरा- 27 अगस्त को राजद की रैली, पर चर्चा हुई। कहा कि देश में मौजूदा हालात घृणा, उन्माद और आतंक का है। इसके लिए बतौर पार्टी भाजपा और व्यक्ति के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिम्मेदार हैं। इस उन्मादी राजनीति के खिलाफ जो भी मुखर हुआ, उसे संविधान की धज्जियां उड़ाकर किसी न किसी तरह फंसाने का काम किया जा रहा है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।