आईएसकेपी के संपर्क में होने की आशंका
KKN न्यूज ब्यूरो। केन्द्रीय खुफिया एजेंसी ने दिल्ली से संदिग्ध अवस्था में एक कश्मीरी दंपति को हिरासत में लिया है। खुफिया ऑपरेशन के तहत हिरासत में लिया गया यह जोड़ा अफगानिस्तान में सक्रिय आईएसकेपी के कुछ संदिग्धों के साथ मिलकर दिल्ली में सीएए की आड़ में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में जुटा था।
वारदात को अंजाम देने के फिराक में था
कश्मीर निवासी जहांजीब सामी और उसकी पत्नी हिंडा बशीर बेग को हिरासत में लिया गया है। खुफिया इकाइयों की मानें तो इसके लिए दिल्ली व आसपास के कुछ जवानों को इस जोड़े के नेटवर्क से जुड़े लोगों ने वारदात को अंजाम दिलाने के लिए संपर्क भी किया था। हालांकि यह ऑपरेशन केंद्रीय खुफिया इकाइयों की तरफ से चलाया गया है। लिहाजा इस ऑपरेशन का हिस्सा रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस बारे में अभी ज्यादा डिटेल साझा करने से परहेज कर रही है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.