पहली जीत के लिए उतरेगा गुजरात लायंस, सामने होगा आइपीएल चौम्पियन

​संतोष कुमार गुप्ता

आइपीएल का चौम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद रविवार को गुजरात लायंस से भिड़ेगा। सुरेश रैना की टीम गुजरात लायंस को अभी भी पहली जीत का इंतजार है। पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से मिली शर्मनाक हार को भुलाते हुए गुजरात लायंस रविवार को अपने मैदान से बाहर दूसरे मैच में गत चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद से खेलेंगे।

पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को हराने के बाद सनराइजर्स के हौसले बुलंद हैं जबकि गुजरात को केकेआर ने पहले मैच में दस विकेट से मात दी थी। गुजरात के लिए प्रवीण कुमार के दो ओवरों को छोड़कर कोई गेंदबाज केकेआर के सलामी बल्लेबाजों क्रिस लिन और गौतम गंभीर का सामना नहीं कर सका। चाइनामैन शिविल कौशिक और भारतीय टीम से बाहर धवल कुलकर्णी काफी महंगे साबित हुए। इस हार के बाद गुजरात को अपनी टीम में कुछ बदलाव करने होंगे। ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला जेम्स फॉकनर खराब फॉर्म में चल रहे ड्वेन स्मिथ की जगह ले सकते हैं।

कप्तान सुरेश रैना ने स्वीकार किया कि उन्हें ड्वेन ब्रावो और रवींद्र जडेजा की कमी खली। रैना और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 68 और 47 रन बनाए। दोनों टीमों के लिए पिछले सत्र में खेले गए क्वालिफायर मुकाबले में गुजरात को सनराइजर्स ने हराया था। सनराइजर्स के पास आशीष नेहरा, भुवनेश्वर कुमार, कटिंग और राशिद जैसे गेंदबाज है। बल्लेबाजी में डेविड वॉर्नर बेहद खतरनाक हैं ही, साथ ही युवराज सिंह जबर्दस्त फार्म में दिखे जिन्होंने 27 गेंद में 62 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 40 रन का योगदान दिया।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply