आमने सामने होंगे दो आस्ट्रेलियाई धुरंधर
संतोष कुमार गुप्ता
फटाफट क्रिकेट के लिए इंतजार की घड़ी समाप्त हुई। आज से आइपीएल मे चौको छक्के की बरसात होगी। प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले में दो आस्ट्रेलाई धुरंधर आमने सामने होंगे। जहां पिछले वर्ष के विजेता सनराइजर्स हैदराबाद के कमान डेविड वार्नर के हाथो मे होगा। वही पिछले बार के उपविजेता आरसीबी का कमान शेन वाटसन सम्भालेंगे।
भारतीय कप्तान विराट कोहली के चोटिल होने के कारण शेन वाटसन को आरसीबी का कमान सौंपा
प्रतियोगिता की कुल इनामी राशि 49 करोड़ रुपए है। जिसमें विजेता को 21 करोड़, उपविजेता को 12 करोड़ रुपए तथा तीसरे और चौथे स्थान पर आने वाली टीमों को 8-8 करोड़ रुपए मिलेंगे। आईपीएल का खिताब हासिल करने के लिए कुल 8 टीमों के बीच संघर्ष होगा। प्रत्येक टीम 14 मैच खेलेगी। इस लीग में कुल 60 मैच होंगे जिनमें लीग मैच के आलावा 2 क्वालिफायर, 1 एलिमिनेटर और फाइनल शामिल है।
आरबीसी को खलेगी कोहली की कमी
कंधे की चोट से जूझ रहे विराट कोहली रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की तरफ से कब खेलने के लिये मैदान पर उतरेंगे अभी पता नहीं है। हैदराबाद में आज जब आरसीबी और मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें उदघाटन मैच में आपस में भिडेंगी तो भारतीय कप्तान की कमी उसमें स्पष्ट रुप से खलेगी।
सनराइजर्स हैदराबाद कर सकते हैं करिश्माई प्रदर्शन
सनराइजर्स हैदराबाद पिछले साल के करिश्माई प्रदर्शन को दोहराने के लिये प्रतिबद्ध है। हैदराबाद के पास आईपीएल के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में से एक कप्तान डेविड वार्नर है, जिन्होंने पिछले सत्र में आगे बढ़कर नेतृत्व किया था।
बता दें कि आज से शुरू हो रहे आईपीएल 10 की ओपनिंग सेरेमनी भी धमाकेदार होगी। सेरेमनी में आईपीएल के साथ-साथ फिल्मी दुनिया का भी तड़का देखने को मिलेगा। श्रद्धा कपूर, टाइगर श्रॉफ समेत कई बड़े सितारे ओपनिंग सेरेमनी में अपना जलवा बिखेरेंगे। इन सितारों के समारोह को खास बनाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस समारोह में कई गायक भी हिस्सा लेंगे। सचिन, जिगर और भूमि त्रिवेदी भी इस रंगारंग समारोह में अपने हुनर का करतब दिखाएंगे। दिल्ली के मैच में परिणीति चोपड़ा परफॉर्म करेंगी। एमी जैक्सन 5 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले मैच में परफॉर्म करेंगी। तो फटाफट क्रिकेट में फिल्मी सितारों के जबरदस्त और रंगारंग कार्यक्रम के लिए आप तैयार रहिए।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.