वर्ष 2017 में मारे गये 138 पाक सैनिक
नई दिल्ली। पाकिस्तान को अब उसी की भाषा में जवाब मिलने शुरू हो चुकें हैं। भारतीय सैनिको के सामने उसकी हैकड़ी बंद हो चुकी है। दरअसल, भारतीय सेना ने वर्ष 2017 में बेहद ही कामयाब रणनीतिक ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान के 138 जवानो को मार कर मुंहतोड़ जवाब दिया है। हालांकि, सरकार के खुफिया सूत्रों के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में सीमा पार से फायरिंग के बाद जवाबी कार्रवायी और रणनीतिक ऑपरेशन में जहां पाकिस्तान को अच्छा खासा नुकसान हुआ तो वहीं दूसरी तरफ इसी दौरान भारतीय सेना के 28 जवान भी नियंत्रण रेखा के पास शहीद हो गए।
https://youtu.be/14Irjby80Fs
पिछले एक साल के दौरान भारतीय सेना की तरफ से संघर्ष विराम उल्लंघन और जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के खिलाफ काफी कड़ा रूख अपनाया जा रहा है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक साल 2017 में सीमा पार फायरिंग के खिलाफ जवाबी कार्रवायी और रणनीतिक ऑपरेशन में पाकिस्तानी सेना के 138 जवान मारे गए जबकि 155 पाक सैनिक घायल हुए। हालांकि, इस दौरान 70 भारतीय सेना के जवान भी सीमापार फायरिंग और अन्य घटनाओं में घायल हुए।
सूत्रों के मुताबिक, 2017 में कुल 860 संघर्ष विराम उल्लंघन के मामले सामने आए है। जबकि 2016 में ये मामले सिर्फ 221 थे। सूत्रों के मुताबिक, ऐसा प्रतीत होता है कि पाकिस्तानी की ये नीति है कि वह अपने सेना के जवानों की मौत को स्वीकार ना करे। उन्होंने करगिल का भी उदाहरण दिया जब भारत की तरफ से सबूत देने के बावजूद पाकिस्तान ने अपनी सेना की मौत से इनकार कर दिया था।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.