नेपाल के काठमांडू से रूपडीहा बॉर्डर होते हुए लश्कर के चार आतंकी भारत में प्रवेश करने की खुफिया रिपोर्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि लश्कर-ए-तोएबा ने एक बार फिर भारत को दहलाने की साजिश रची है। लश्कर के यह चारो आतंकी प्रशिक्षित है और किसी बड़े धमाका करने की खजिश कर सकतें हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों के निशाने पर चार शहर हैं। खबर तो यह भी है कि इनमें से दो आतंकी मकसूद खान और मौलाना जब्बार ने बुलंदशहर में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा भी लिया है। ये खतरनाक आतंकी किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इनको पकड़ने के लिए विशेष शाखा व पुलिस के साथ रेलवे को भी सतर्क किया गया है।
आशंका है कि एक आतंकी हाजीपुर के रास्ते महानगर के लिए ट्रेन की यात्रा कर सकते हैं। खुफिया विभाग ने जिन चार आतंकियों को चिह्नित किया है, वह अफगानिस्तान व पाकिस्तान में आयोजित कैंप में प्रशिक्षण लिया हुआ है और किसी भी तरह का ऑपरेशन चलाने में सक्षम हैं। खुफिया सूत्रों के मुताबिक, इन चार आतंकियों की भारत में मदद के लिए लश्कर ने अपने स्लीपर सेल को पहले ही आगाह कर दिया है।
स्लीपर सेल कर रहा है मदद
बिहार व यूपी के मौजूद संगठन के स्लीपर सेल इन आतंकियों को अपने टारगेट तक पहुंचने में मदद कर रहा हैं। खुफिया विभाग ने संबंधित अधिकारियों को इन आतंकियों पर पैनी निगाह रखने के साथ इन्हें मदद पहुंचाने वाले स्लीपर सेल की पहचान करने को भी कहा है। माना जा रहा है कि भारत में इन्हें हथियार व पैसा यहां मौजूद स्लीपर सेल से ही मिलने वाला है। आतंकी अब इस फिराक में हैं कि किसी तरह चिह्नित जगह पर पहुंच कर ऑपरेशन के लिए हथियार व पैसा हासिल किया जाए।
This post was published on %s = human-readable time difference 13:12
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More
सम्राट अशोक की कलिंग विजय के बाद उनका जीवन पूरी तरह से बदल गया। एक… Read More
KKN लाइव के इस विशेष सेगमेंट में, कौशलेन्द्र झा मौर्यवंश के दूसरे शासक बिन्दुसार की… Read More
322 ईसा पूर्व का काल जब मगध का राजा धनानंद भोग-विलास में लिप्त था और… Read More
नाग और सांप में फर्क जानने का समय आ गया है! हममें से अधिकांश लोग… Read More