इंटरनेट बना जीवन साथी तलाशने में मददगार
संजय कुमार सिंह
मुजफ्फरपुर। मनियारी थाना के सिलौत वासुदेव गांव निवासी कैलाश शर्मा के पुत्र प्रभात कुमार गोंदिया ने दहेज मुक्त विवाह करके समाज में एक बड़ा मिशाल खड़ा कर दिया है। शुक्रवार को अपने पैतृक गांव सिलौत से बारात लेकर प्रभात समस्तीपुर जिला के पुसा स्थित महमदा प्रधान गांव पहुंची और गांव के सुकुंद सिंह की पुत्री पल्लवी के साथ प्रभात ने सात फेरे लेकर विवाह के रश्म को पूरा किया।
बतातें चलें कि प्रभात महाराष्ट्र में चिकित्सा पदाधिकारी है। वही, पल्लवी पटना आईजीएमएस में डायटिशियन के पद पर कार्यरत है। इंटरनेट पर विवाह के लिए पल्लवी का फोटो देख कर प्रभात के घर वालो ने उसका वायोडाटा लड़की वालो के पास भेजा। इसके बाद लड़की व लड़के आपस में बात कर एक दूसरे से संतुष्ट हुए। बीते जुलाई महीने में पटना में रिंग शिरोमणी की औपचारिकता के पश्चात दोनो परिणय सूत्र में बंध गये है। इस बीच कुढ़नी बीडीओ हरिमोहन कुमार ने दोनों नव दम्पति को सुखद वैवाहिक जीवन के लिए बधाई दी है और दहेज मुक्त विवाह करने पर प्रखंड के लिए गौरव की बात कही है।
इधर, दहेज मुक्त विवाह की खबर से गांव व इस क्षेत्र के लोग खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहें हैं। प्रभात के पिता श्री शर्मा इस विवाह से काफी प्रसन्न है। उन्होंने बताया कि दो वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी पुत्री ज्योति का विवाह भी दहेज मुक्त ही किया था। बहरहाल, उनकी बेटी दिल्ली में एक निजी अस्पताल में कार्यरत है। वही, दामाद दिल्ली में ही पंडित दीनदयाल अस्पताल में सर्जन है।