आरटीआई कार्यकर्ता का निधन, शोक की लहर

मीनापुर। मीनापुर के चर्चित आरटीआई कार्यकर्ता खानेजादपुर गांव के 55 वर्षीय मो. मुस्तफा राही का रविवार की देर रात ब्रेन हैम्ब्रेज से निधन हो गया। मो. राही उच्च रक्तचाप से पीड़ित थे और शाम को अपने घर में सामान्य कार्य निपटा रहे थे। तभी अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। तत्काल ही इलाज के लिए परिजन उन्हें एसकेएमसीएच ले गए। किंतु, उन्हें बचाया नहीं जा सका।
आरटीआई से मीनापुर में फर्जी शिक्षक नियोजन के रैकेट से पर्दा उठाने को लेकर वर्ष 2014 में मुस्तफा राही सुर्खियों में आए। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। फर्जी नियोजन के खिलाफ उन्होंने अनशन भी किया। इस दौरान उन पर जानलेवा हमले भी हुए। बावजूद इसके उन्होंने अपना संघर्ष जारी रखा। पिछले वर्ष ही वे राजद से जुड़ थे और प्रखंड उपाध्यक्ष बनाये गये थे।
मुस्तफा राही के अचानक निधन से मीनापुर में शोक की लहर है। विधायक मुन्ना यादव ने इसे बेहद ही अफसोसजनक और दुखद अंत बताया है। पंसस शिवचंद्र प्रसाद, किसान नेता सच्चिदानंद कुशवाहा, अब्दुल गफ्फार सहित बड़ी संख्या में लोगो ने मुस्तफा राही के अचानक निधन पर शोक जताया। साथ ही उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply