KKN न्यूज़ डेस्क। कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया परेशान है। डॉक्टर्स बार-बार लोगों को आंख, नाक और मुँह छूने से मना कर रहे हैं। वास्तविकता यह है, कि हमें खुद ही इन छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान नहीं होता और जाने-अनजाने में एक दिन में अनेकों बार अपने आंख, नाक और मुँह छूते हैं।
लेकिन ऐसा होता क्यों हैं और क्या ये छूट सकता है?
मनोवैज्ञानिको की मानें तो हम ऐसा जानबूझकर नहीं करते हैं, बल्कि ये हमारे डीएनए का हिस्सा है और ये अपने आप होता है। इस आदत को अचानक से छोड़ना तो मुश्किल ही है, लेकिन इसे धीरे-धीरे छोड़ा जा सकता है। इन्हीं आदतों को छुड़वाने के लिए अनटच (UnTouch) नामक भारतीय कंपनी ने बाजार में एक अनोखा स्मार्ट बैंड लॉन्च किया है, जो खासकर आंख, नाक और मुँह को छूने की लत को खत्म करने के लिए लॉन्च किया गया है। इस बैंड का नाम अनटच बैंड (UnTouch Band) है, जो कि देखने में एक स्मार्ट बैंड की तरह ही है।
यह स्मार्टबैंड काम कैसे करता है?
यह बैंड गेस्चर टेक्नोलॉजी पर काम करता है और बार-बार आंख, नाक और मुँह को छूने की आदत पर रोक लगाता है। उदाहरण के तौर पर यदि आपको बार-बार नाक में ऊंगली डालने की आदत है या बार-बार दातों से नाखून काटने की आदत है, तो आप इस बैंड को नाक या मुँह के पास ले जाकर डाटा सेव कर सकते हैं। इसके बाद जब भी आप नाक या मुँह के पास हाथ ले जाएंगे तो, बैंड आपको वाइब्रेशन के जरिए अलर्ट करेगा। बैंड सेटिंग के लिए आपको एक एप डाउनलोड करना होगा।
इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण से परेशान है और डॉक्टर लोगों को आंख, मुँह, नाक बार-बार छूने से मना कर रहे हैं। ऐसे में यह बैंड लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने में काफी मददगार साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें: