भजन गायक अनूप जलोटा और जसलीन मथारू के बीच का रिलेशनशिप इन दिनो सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, प्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा ने अपने से 37 साल छोटी उम्र के यानी मात्र 28 साल की जसलीन मथारू से रिलेशनशिप का खुलाशा करके सभी को स्तब्ध कर दिया है। यह खुलाशा बिग बॉस के 12वें सीजन में हुआ। स्वयं अनूप जलोटा ने अपने से 37 साल छोटी जसलीन मथारू से रिलेशनशिप की बात स्वीकार की है। तब से दोनों चर्चा में बने हुए हैं। कहते हैं कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती है। अनूप जलोटा और जसलीन ने इसे सच करके जमाने को दिखा दिया है।
क्या कहा शिल्पा शिंदे ने
बिग बॉस के 11वें सीजन की विजेता शिल्पा शिंदे भी शो में पहुंचीं और इन दोनों के बारे में अपनी राय भी रखी। उन्होंने कहा कि इस तरह की रिलेशनशिप का अनूप जलोटा इकलौते उदाहरण नहीं हैं। शिल्पा ने कहा कि अनूप जी अकेले ऐसे उदाहरण नहीं हैं जिनके बारे में अजीब सोचा जा रहा है। मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। जब दो चाहने वाले एक दूसरे के साथ अच्छा महसूस कर रहें हैं और साथ में रह कर एक दूसरे के और करीब आना चाहतें है, तो इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। कहा कि लोगों को प्रफेशनल होना चाहिए और पर्सनल लाइफ को अलग रखना चाहिए। लोग बंद दरवाजे के पीछे बहुत से काम करते हैं। भजन गायक होने के नाते अनूपजी को टारगेट करना कहीं से उचित नहीं है।