राम गोपाल वर्मा की फिल्म, ‘कोरोनावायरस’ का ट्रेलर रिलीज

कोरोना वायरस फिल्म का पोस्टर

कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में हाहाकार हुआ है। भारत में भी इसके संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पूरे देश में लॉकडाउन जारी है। इस बीच डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने कोरोना वायरस पर एक फिल्म बना डाली है। फिल्म का नाम है कोरोनावायरस और इसका ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है। इसके ट्रेलर को ट्विटर पर शेयर कर राम गोपाल वर्मा ने बताया कि, यह फिल्म लॉकडाउन के दौरान शूट की गई है।

यह फिल्म तेलुगू भाषा में बनाई गई है। 4 मिनट के ट्रेलर में एक परिवार को दिखाया गया है। इसमे परिवार की एक लड़की अचानक बीमार पड़ जाती है। इससे पूरे परिवार में डर का माहौल बन जाता है। बेटा अपने पिता से कहता है कि, उसकी बहन पूरी रात खास रही थी। इस पर पिता बोलता है कि, यह सिर्फ एक साधारण खांसी है, लेकिन दवा लेने के बावजूद भी लड़की की खांसी नहीं रुकती है। यहीं से कहानी आगे बढ़ती है और घर के सभी लोग तनाव में नजर आते हैं।

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, ‘यह रहा कोरोना वायरस फिल्म का ट्रेलर। इसकी कहानी लॉकडाउन पर आधारित है और फिल्म भी लॉकडाउन के दौरान ही शूट हुई है। मैं यह साबित करना चाहता था कि, कोई हमारे काम को नहीं रोक सकता है चाहे वह भगवान हो या फिर कोरोना।’

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply