पूजा श्रीवास्तव
बॉलीवुड। अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत से अब धीरे- घीरे पर्दा उठने लगा है। अब जो खबर छन कर आ रही है, उसमें श्रीदेवी की मौत एक बाथटब में गिरने से हुई बतायी जा रही है। आरंभिक रिपोर्ट में मौत का कारण हर्ट अटैक बताया गया था। चौकाने वाली बात ये कि घटना के वक्त अभिनेत्री श्रीदेवी शराब के अत्यधिक नशे में बतायी जा रही है।
श्रीदेवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। चिकित्सको ने बाथटब में डूबने से मौत की पुष्टि कर दी है। साथ ही इस बात का भी खुलासा हुआ है कि उस वक्त श्रीदेवी शराब के नशे में थी। इसके बाद दुबई पुलिस ने इस केस को दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन को ट्रांसफर कर दिया है।
बतातें चलें कि श्रीदेवी दुबई अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में हिस्सा लेने दुबई गई थी। वही से शनिवार की देर रात उनकी मौत की खबर आई। पहले बताया जा रहा था कि उनकी मौत हर्ट अटैक की वजह से हुई है। हालांकि यह बात किसी के गले नहीं उतर रही थी। बता दें कि श्रीदेवी अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखती थी और रेगुलर एक्सरसाइज भी करती थी।
इस बीच फॉरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार जिस समय श्रीदेवी के साथ यह हादसा हुआ, उस वक्त वह शराब के नशे में थी। रिपोर्ट के अनुसार श्रीदेवी के शरीर में शराब के अंश पाए गए हैं। स्मरण रहे कि उनका शव बाथटब में ही मिला था। जांच में इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि शायद शराब के नशे में श्रीदेवी अपना संतुलन खोकर बाथटब में गिर गईं और बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब श्रीदेवी को बाथटब से बाहर निकाला गया तो उनके नाक से काफी गाढ़ा खून निकल रहा था और चेहरा भी नीला पड़ गया था। बोनी कपूर ने डॉक्टरों को बताया था कि श्रीदेवी पिछले दो दिनों से बीमार थी और कुछ दवाईंयां भी ली थी। साथ ही वह एक पुरानी सर्जरी से जुड़ी कुछ दवाईयां भी ले रहीं थी।
This post was published on फ़रवरी 26, 2018 22:30
या आप जानते हैं कि गिद्ध क्यों विलुप्त हो गए? और इसका मानव जीवन पर… Read More
भारत और पाकिस्तान के 1947 के बंटवारे में केवल जमीन ही नहीं, बल्कि घोड़ागाड़ी, बैंड-बाजा,… Read More
7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More