शिल्पा शेट्टी अपनी बेटी समीशा के साथ मना रही है इस बार का मदर्स डे

शिल्पा शेट्टी अपने पति और बच्चों के साथ

शिल्पा शेट्टी के लिए इस बार का मदर्स डे बहुत खास है, क्योंकि वह अपनी बेटी के साथ पहली बार मदर्स डे सेलिब्रेट कर रही है। बता दें कि, शिल्पा की बेटी समीशा का जन्म 15 फरवरी को सेरोगेसी के माध्यम से हुआ था। शिल्पा ने हाल ही में मदर्स डे को लेकर बात करते हुए कहा, कि उनका बेटा वियान अब 8 साल का हो गया, तो वह पिछले 8 साल से हर दिन मदर्स डे को सेलिब्रेट कर रही हैं।

अपनी बेटी के बारे में शिल्पा ने कहा, ‘समीशा के जन्म से पहले मैंने 15 दिन का ऑफ लिया था और इन दिनों मैं समीशा के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता रही हूं। पिछले कुछ महीनों से मैं सिर्फ उसी के साथ रहती हूं। मैं कभी उसकी मसाज करती हूं, तो कभी खाना खिलाती हूं।’

शिल्पा ने अपने बेटे के बारे में कहा, ‘मेरे बेटे वियान के बहुत ऐसे दोस्त थे, जिनके भाई-बहन थे और वह यह सब काफी मिस करता था। वह बहुत ही भावुक बच्चा है और जब बिल्डिंग में कोई बच्चा नहीं होता था, तो वह बहुत उदास हो जाता था। वह मुझसे और राज से पूछता रहता था कि, उसका कोई भाई या बहन क्यों नहीं है। वह हमेशा से ही अपने लिए बहन चाहता था। हम पिछले 3 सालों से साल में 1 बार शिरडी जा रहे हैं। वियान हमेशा से यही दुआ मांगता था कि, उसे जल्द ही बहन चाहिए। जब उसे पता चला कि, हमें बेटी हुई है, तो वह काफी खुश हुआ। वियान ने 3 साल तक समीशा के लिए प्रार्थना की है।’

शिल्पा ने बताया कि, वह खुद भी चाहती थीं कि उन्हें बेटी ही हो। उन्होंने कहा, ‘बेटी होना बहुत बड़ी खुशी की बात है। हम दो बहनें थीं और पैरेंट्स के साथ हमारी बॉन्डिंग बहुत ही अलग और खूबसूरत रही है।’

शिल्पा ने आगे कहा, ‘मैं और राज बहुत समय से कोशिश कर रहे थे, लेकिन मेरे साथ बहुत कॉम्प्लीकेशन थी। मैंने बच्चा गोद लेने के बारे में  सोचा, लेकिन वो भी नहीं हो पाया। सेरोगेसी ही एक ऑप्शन बचा था और फिर फाइनली हमें समीशा मिली।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply