कार्डियक अरेस्ट की वजह से आज तड़के रीमा का हुआ निधन
मुबंई। सिल्वर स्क्रीन पर सुपरहीट मां का किरदार निभाने वाले सीने अदाकारा रीमा लागू अब हमारे बीच नही रही। मात्र 59 साल की उम्र में आज सुवह कार्डियक अरेस्ट की वजह से मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया। रीमा लागू हिन्दी के अलावा मराठी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। सलमान खान की कई फिल्मों में उनकी मां का किरदार हमेशा लोगो के जेहन में रहेगा। रीमा ने मैंने प्यार किया, आशिकी, साजन, हम आपके हैं कौन, वास्तव, कुछ कुछ होता है और हम साथ साथ हैं जैसी सुपरहीट फिल्मों में मां का यादगार किरदार निभाया है।