पूजा श्रीवास्तव
उत्तर प्रदेश। डुप्लीकेट कॉपी छापने का खुलासा होते ही यूपी के बोर्ड में हड़कंप मच गया है। बतातें चलें कि छह फरवरी से शुरू होने जा रही परीक्षा के लिए यह कॉपी छापी गई थी। पहली बार हुए इस तरह के खुलासे से बोर्ड अधिकारियों से लेकर प्रशासनिक हल्के में हड़कम्प मच गया है। पुलिस ने हाईस्कूल की एक हजार कापियां बरामद कर प्रिंटिंग प्रेस मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।
जिस इंटर कालेज प्रबंधक के आर्डर पर यह कापियां छापी जा रही थीं, फिलहाल वह फरार है। मामले की जांच के लिए क्षेत्रीय शिक्षा परिषद वाराणसी के सचिव भी जौनपुर पहुंचे हैं। वाराणसी से एसटीएफ की टीम भी पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुटी है। पूरे मामले में शिक्षा माफियाओं का गिरोह काम करने की आशंका जताई जा रही है।