मुजफ्फरपुर। मीनापुर के साक्षरता नोडल केन्द्र पर गुरवार को बिहार राज्य प्रेरक संघ की हुई बैठक में राज्य सरकार से मिली तीन महीने की सेवा विस्तार पर प्रसन्नता जाहिर की है। सरकार ने 31 दिसम्बर तक का सेवा विस्तार देते हुए सभी प्रेरकों को बाल-विवाह व दहेज उन्मुलन अभियान से जोड़ने का पत्र जारी किया है।
इसके लिए इसी महीने की आठ को जिला मुख्यालय व नौ तारीख को प्रखंड स्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण देने का भी प्रावधान किया गया है। जानकारी हो कि राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के तहत प्रेरक का कार्यकाल सितम्बर महीने में समाप्त होना था। लेकिन नये आदेश के तहत तीन महीने का सेवा विस्तार मिलने पर प्रेरक संघ ने राज्य सरकार के प्रति आभार व्याक्त किया है।
बैठक की अध्यक्षता बेचन राय ने की। मौके पर धीरेश कुमार सिंह, पंकज सिंह, रविन्द्र कुमार, सुनील कुमार, राकेश कुमार, मनीष कुमार, ज्योति देवी, गीता कुमारी व अफसाना खातून आदि मौजूद थे।