बिहार के इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों की परीक्षा पर भी कोरोना का असर

विद्यार्थी

कोरोना वायरस का असर बिहार के इंजीनियरिंग तथा पॉलिटेक्निक कॉलेजों की परीक्षाओं पर भी पड़ा है। यही कारण है कि, अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि, परीक्षा ऑनलाइन ली जाएगी या ऑफलाइन। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, परीक्षा के दोनों ही परिस्थितियों के लिए तैयार है। उम्मीद है कि, इस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा। परीक्षा को लेकर विभाग निरंतर स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन से संपर्क बनाए हुए है और साथ ही बैठकों का दौर भी जारी है।

परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTI) के अगले दिशा-निर्देश के आने का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि, जून के पहले सप्ताह तक दिशा-निर्देश आने की संभावना है।

परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से हो या ऑफलाइन, लेकिन 50 फीसदी अंकों की ही होगी। वहीं 50 फीसदी अंक विद्यार्थियों के पिछले शैक्षणिक वर्ष के प्रदर्शन के आधार पर दिए जाएंगे

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply