मुजफ्फरपुर। एक फूल के लिए दो माली के बीच टकराव ने आखिरकार एक युवक की जान ले ही लिया। घटना बिहार के मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र का है। सिवाईपट्टी थाना के रघई पुल पर गुरुवार की देर शाम गोलीमार कर विपिन कुमार की हत्या के 24 घंटे बाद शुक्रवार की देर शाम हत्या की एफआईआर दर्ज हो गई। मीनापुर थाना के खरार गांव निवासी मृतक के पिता भज्जु पासवान ने देर शाम सिवाईपट्टी थाना पहुंचकर पुलिस को अपना लिखित बयान दे दिया।
थाना अध्यक्ष औरंगजेब आलम ने बताया कि अब तक के अनुसंधान व मृतक के पिता के बयान से पता चला है कि प्रेम प्रसंग के त्रिकोण में फंस कर विपिन की हत्या की गई है। बताया गया कि विपिन का एक युवती के साथ प्रेम संबंध था। अनुसंधान के दौरान पुलिस को पता चला है कि उक्त युवती का एक अन्य युवक के साथ भी प्रेम संबंध था। हालांकि, अभी यह खुलाशा होना बाकी है कि विपिन की हत्या युवती के परिजनों ने की या युवती का दूसरा प्रेमी हत्या का कारण बना?
बतातें चलें कि मृतक के पर्स से यूटीआई बैंक का एक पासबुक मिला है। यह पासबुक एक युवती का है। पुलिस इससे पहले मृतक के जेब से युवती की तस्वीर और नथिया बरामद कर चुकी है। दरअसल, विपिन मुबंई में रह कर मजदूरी का काम करता था और घटना से मात्र एक रोज पहले ही मुबंई से घर लौटा था।
राजद नेता उमाशंकर सहनी के नेतृत्व में पार्टी का नौ सदस्सीय प्रतिनिधमंडल शुक्रवार को मृतक विपिन के परिजनो से मिल कर उन्हें ढांढ़स बंधाया। बाद में पार्टी नेताओं ने बीडीओ से मिल कर पीड़ित परिवार को पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार रुपये व कबीर अंतेष्ठि योजना से 3 हजार रुपये देने की मांग की है। प्रतिनिधमंडल में प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर सहनी के अतिरिक्त राजगीर राम, सच्चिदानंद कुशवाहा, जवाहर राम, शिवजी सहनी, मुइम अंसारी, बिक्रांत यादव, भागिरथ सहनी, मो. शमीम अंसारी आदि शामिल थे।
This post was published on दिसम्बर 23, 2017 08:09
या आप जानते हैं कि गिद्ध क्यों विलुप्त हो गए? और इसका मानव जीवन पर… Read More
भारत और पाकिस्तान के 1947 के बंटवारे में केवल जमीन ही नहीं, बल्कि घोड़ागाड़ी, बैंड-बाजा,… Read More
7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More