विकास कुमार गुप्ता
मुजफ्फरपुर| साहेबगंज थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर- केसरिया मार्ग एसएच 74 लक्ष्मी चौक स्थित एसआर पेट्रोल पम्प के सामने सोमवार के दोपहर मुजफ्फरपुर के तरफ से तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने एक साइकिल सवार वृद्ध को रौद दिया । जिसमें घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई । मृतक की पहचान साहेबगंज थाना के आशापट्टी गांव के परसौनी टोला निवासी मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई । पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक उम्र लगभग 40 वर्ष बताई गई ।
घटना सोमवार की दोपहर की हैं। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुजफ्फरपुर – केसरिया स्टेट 77 पर लक्ष्मी चौक के समीप शव को रोड पर रखकर लाठी- बल्ले से जाम कर दिया । जिसमे घंटो तक परिचालन थप रही । घटना के देर तक प्रशाशन को नहीं पहुँचने को लेकर लोगों के बिच आक्रोश व्याप्त थी। आक्रोशित लोग सड़क को जाम कर जमकर प्रदर्शन भी किया । मौके पर दलबल के साथ पहुँचे थानाध्यक्ष ने आक्रोशितों से वार्ता कर समझाने की प्रयाश किये । परंतु कोई मानने को तैयार नही हुए। वे सभी लोग घटना स्थल पर डीएम को बुलाने एवं मृतक के परिजनों को मुआबजा देने की मांग पर अड़े थे ।
फिर साहेबगंज बीडीओ मो यूनिस सलीम व सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव, कार्यपालक पदाधिकारी पूनम कुमारी, नगर अध्यक्ष पति रंजू सिंह ने आक्रोशितों को समझा बुझाकर शांत कराया । बीडीओ के निर्देश पर वार्ड 01 के वार्ड पार्षद आसमा खातुन ने मृतक के परिजनों को कबीर अन्तोतिष्ट के तहत 3 हजार रूपये देकर जाम को खत्म कराई। फिर परिचालन शुरू हुई। इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया की मृतक साहेबगंज मार्केटिंग करने गए थे । जिस दौरान यह हादसा हो गयी । वही मृतक के पत्नी घटना के बाद सदमे में हैं। उसका कहना हैं की वे काफी गरीब परिवार से हैं। उसके पास दो पुत्री हैं जिसकी शादी की चिंता बढ़ गयी हैं। मृतक के परिवार सभी उसके ऊपर ही निर्भर थे। वही इस बाबत साहेबगंज थाना प्रभारी नविन कुमार ने बताया की जाम ख़त्म होने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दी गयी । वही दुर्घटनाग्रस्त ट्रक बीआर 23 जी 0029, को ग्रामीणों ने दबोच कर पुलिस हवाले किया । चालक फरार होने में सफल रहा । दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही हैं।
This post was published on %s = human-readable time difference 23:22
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More
सम्राट अशोक की कलिंग विजय के बाद उनका जीवन पूरी तरह से बदल गया। एक… Read More
KKN लाइव के इस विशेष सेगमेंट में, कौशलेन्द्र झा मौर्यवंश के दूसरे शासक बिन्दुसार की… Read More
322 ईसा पूर्व का काल जब मगध का राजा धनानंद भोग-विलास में लिप्त था और… Read More
नाग और सांप में फर्क जानने का समय आ गया है! हममें से अधिकांश लोग… Read More