मैनचेस्टर में आतंकी हमला 22 मरे

ब्रिटेन ने सेना को किया अलर्ट

लंदन। ब्रिटेन के उत्तरी शहर मैनचेस्टर में हुए आत्मघाती बम धमाके में 22 लोग मारे गये जबकि 59 अन्य घायल हुयें है। आतंकी खतरे को देखते हुए देश के महत्वपूर्ण इलाकों में अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया गया है। बिटेन के प्रधानमंत्री मे ने इस आत्मघाती हमले को घटिया, घिनौना और कायरतापूर्ण करार दिया है।
दरअसल, मैनचेस्टर में अमेरिकी गायिका एरियाना ग्रैंडे के एक कार्यक्रम के दौरान आत्मघाती बम विस्फोट हो गया। इस आत्मघाती बम धमाके की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है। पुलिस के अनुसार मैनचेस्टर में गायिका एरियाना ग्रांडे के एक कार्यक्रम के बाद हुए आत्मघाती हमले के संदिग्ध की पहचान ब्रिटिश मूल के 22 वषीर्य सलमान अबेदी के रूप में की गई है। बहरहाल, पुलिस पूछताछ में जुटी है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।