मुजफ्फरपुर। मारकन में टेम्पो पलटने से एसकेएमसीएच एक्सरे टेकनेशियन की मौत हो गई है। पोस्टमार्टम के लिए शव एसकेएमसीएच पहुच चूका है। एसकेएमसीएच कर्मकारियो में शोक की लहर दौड़ गई है।शव को देखने के लिए अस्पताल परिसर में भीड़ उमड़ चूकी है।
सड़क दुर्घटना में एसकेएमसीएच कर्मचारी की मौत
