जख्मी को लाया गया एसकेएमसीएच
सीतामढ़ी। सीतामढ़ी मंडल कारा के बंदियों में बर्चश्व की लड़ाई छिर गई और मारपीट के दौरान दांत से काट कर एक दूसरे को जख्मी करने का सिलसिला शुरू हो गया। इसमें एक बंदी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके शरीर पर कई जगह दांत व ब्लेड से काटने के जख्म हैं। जख्मी को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। एसकेएमसीएच में भर्ती सीतामढ़ी के मेजरगंज थाने के वसंतखुर्द गांव का कृष्णा कुमार है। डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर बतायी है। बंदी कृष्णा कुमार शराब तस्करी के आरोप में जेल में बंद है। उसने एसकेएमसीएच के डॉक्टरों को बताया कि सुबह किसी बात को लेकर उसका एक बंदी से विवाद हो गया। उसने दांत व ब्लेड से उसके शरीर पर कई जगह काट दिया। वार्ड के सिपाही ने किसी तरह उसे बचाया। हालांकि, सीतामढ़ी डीएम राजीव रौशन ने जेल में मारपीट की घटना से इनकार किया है।