मुजफ्फरपुर। लाइन होटल की आर में देह व्यापार के एक बड़े रैकेट का पुलिस ने सनसनीखेज खुलाशा किया है। छापामारी के दौरान पुलिस ने लाइन होटल से चार युवती के साथ संदिग्ध अवस्था में चार युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने लाइन होटल से भारी मात्रा में कंडोम और शराब की बोतलें भी बरामद किया है।
घटना मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना के बखरी चौक के पास एक लाइन होटल की है। मौके से चार युवतियों के साथ आपत्तिजनक हालत में मिले चार युवकों को को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही होटल संचालिका, उसके पति व पुत्र को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने होटल से भारी मात्रा में कंडोम व शराब की बोतलें भी बरामद की हैं।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बखरी के एक लाइन होटल में सेक्स रैकेट चल रहा है। रात करीब नौ बजे अहियापुर पुलिस के साथ छापेमारी की गई। लाइन होटल के पीछे दो मंजिला मकान से चार युवती व चार युवक आपत्तिजनक हालत में मिले। मौके से दो पेटी कंडोम व शराब की पंद्रह बोतलें बरामद की गई हैं। तीन युवतियां बंगाल की रहने वाली हैं, जबकि एक स्थानीय है। होटल संचालिका नगर थाने के लकड़ीढाई इलाके की रहने वाली है। बहरहाल, पुलिस होटल संचालिका व युवतियों को थाने पर रखकर पूछताछ कर रही है, जबकि होटल संचालिका के पति, पुत्र व चार युवकों को अहियापुर थाने पर रखा गया है। सभी का सत्यापन कराया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। बतातें चलें कि रैकेट की संचालिका ने होटल किराये पर ले रखा था। होटल के पीछे मकान बनाकर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था।
This post was published on मार्च 4, 2018 19:13
या आप जानते हैं कि गिद्ध क्यों विलुप्त हो गए? और इसका मानव जीवन पर… Read More
भारत और पाकिस्तान के 1947 के बंटवारे में केवल जमीन ही नहीं, बल्कि घोड़ागाड़ी, बैंड-बाजा,… Read More
7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More