एक और बालिका बधू

ससुराल नही स्कूल जाने की जताई इच्छा

बगहा। बिहार के बगहा में एक बालिका बधू के हौसले की उड़ान चर्चा में है। नाम है मानती और उम्र 12 वर्ष। इच्छा शक्ति इतने मजबूत की वह ससुराल जाने से न सिर्फ इनकार किया। बल्कि, दूबारा विद्यालय में दाखिल होकर पढ़ाई भी शुरू कर चुकी है। मंगलपुर अवसानी पंचायत के सबेया मुसई टोला की यह किशोरी इन दिनो चर्चे में है।
मानती की शादी 2014 के अप्रैल में ही मैनाटांड थाने के घोडपकड़ी निवासी 35 वर्षीय गुमानी यादव से कर दी गई थी। तब मानती की उम्र मात्र नौ वर्ष की थी। कथित पति गुमानी की ओर से विदायी को लेकर दबाव बनाया जाने लगा। घरवाले कुछ करते, इससे पहले मानती ने बगावत कर दी। उसने ससुराल जाने से साफ मना कर दिया। मानती ने एक स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से आवेदन देकर सीएम से भी बाल विवाह के कुचक्र से निकालने की अपील कर दी। संस्था की पहल पर जब स्थानीय एसडीएम को पूरे मामले की जानकारी मिली। उनके निर्देश पर तत्काल इसकी छानबीन में प्रशासन व पठखौली पुलिस जुट गयी। प्रशासन की पहल पर मानती का नामांकन हरनाटांड़ के कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में करा दिया गया है। इस बीच मानती के बयान पठखौली ओपी में उसके कथित पति गुमानी यादव के खिलाफ नाबालिग से शादी करने के मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।