छत्तीसगढ़ का कुख्यात दंतेवाड़ा एक बार फिर से माओवादियों के खूनी खेल कर गवाह बन गया। दंतेवाड़ा के बचेली में नक्सलियों ने एक बस को विस्फोट करके उड़ा दिया। इसमें सीआईएसएफ के एक जवान समेत पांच लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हुए हैं। विस्फोट में सीआईएसएफ के दो जवान बूरी तरीके से जख्मी हो गए और उनको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां आपको बतादें कि छत्तीसगढ़ में 12 नवंबर को पहले फेज के लिए वोटिंग होनी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एनएमडीसी की एक बस दिन के दोपहर में आकाशनगर से बचेली सब्जी खरीदने के लिए आई थी। इसमें सीआईएसएफ के कुछ जवान भी सवार थे। सब्जी खरीदने के बाद बस आकाशनगर वापस आ रही थी, तभी रास्ते में आकाशनगर के समीप नक्सलियों के बारूदी सुरंग विस्फोट कर दिया। इस विस्फोट की चपेट में आने से बस के परखच्चे उड़ गए। हमले में सीआईएसएफ का एक जवान तथा बस चालक, सहचालक और क्लीनर की मौत हो गयी। हमले में बस सवार दो अन्य लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें बचेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी है और मामले की जांच जारी है।
नक्सलियों ने यह विस्फोट पीएम नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ में चुनावी दौरे से ठीक एक रोज पहले किया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री मोदी 9 नवंबर को बस्तर जिले के जगदलपुर आने वाले हैं। गौरतलब है कि 10 नवंबर को छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए चुनाव अभियान खत्म हो जाएगा। इसके बाद छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के प्रचार के लिए 12 नवम्बर को बिलासपुर और रायगढ़ में पीएम रैली होनी है।
This post was published on नवम्बर 8, 2018 18:12
या आप जानते हैं कि गिद्ध क्यों विलुप्त हो गए? और इसका मानव जीवन पर… Read More
भारत और पाकिस्तान के 1947 के बंटवारे में केवल जमीन ही नहीं, बल्कि घोड़ागाड़ी, बैंड-बाजा,… Read More
7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More