काजी इंडा के समीप मनरेगा मजदूरो ने काटे बवाल

मनियारी मे चार घंटे तक जाम रहा एनएच 28

संजय कुमार सिंह
मुजफ्फरपुर। मनियारी महुआ व मुजफ्फरपुर समस्तीपुर एनएच 28 पर काजी इंडा के समीप मनियारी व रतनौली पंचायत के मनरेगा मजदूरो ने अपनी बकाया मजदूरी का भुगतान व झुठा मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर चार घंटे तक सड़क जाम करके सड़क पर ही प्रदर्शन करने लगे। इस बीच मुजफ्फरपुर समस्तीपुर व महुआ रोड पर आवागमन ठप हो गया और राहगीरो को जबरदस्त मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
हलाकि मजदूरों ने जरूरी सेवा व स्थानीय लोगों को जाने दिया। मनियारी थान के प्रभारी थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद यादव ने मनाने की कोशिशें की, किन्तु मजदूर नही माने। अंततः श्री यादव ने वरीय पदाधिकारी को सूचना दे दी। इसके बाद सर्किल इंस्पेक्टर व कूढनी बीडीओ के आश्वासन पर दोपहर डेढ़ बजे मजदूरो का गुस्सा शांत हुआ और सड़क पर आवागमन सुचारु हो सकी।
इधर कुढ़नी के प्रोग्राम पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार ने मनरेगा मजदूर पर अव्यवहारिक होने व पदाधिकारीयों पर अपनी दबदबा बनाने का आरोप लगाया है। कहा कि बीते 29 मई को महंथ मनियारी व रतनौली पंचायत के 396 मजदूरो की बकाया राशि 8 लाख 68 हजार रुपये उनके खाते में जा चूकि है। जबकि एक वर्षों मे केवल रतनौली पंचायत मे 14 हजार मानव दिवस श्रृजन कर 34 लाख राशि मजदूर को दी गई।
काजी इंडा के व्यवसायी नही करने देंगे आगे से कोई प्रदर्शन
काजी इंडा मनियारी के व्यवसायियों ने कहा कि यह जगह दिल्ली का जंतर मंतर या पटना का हड़ताली मोड़ नही है जहां कहीं से आकर कोई भी प्रदर्शन करे। अब यह नही चलेगा। कारोबारियों ने प्रशासन से मांग की है कि वैसे लोगों को चिन्हित करके उन पर आपराधिक मामला दर्ज करें। इससे व्यवसाय चौपट होता है और क्षेत्र की बदनामी होती है। कहा कि यहाँ से प्रदेश स्तर के लोग गुजरते है। उन लोगों के बीच यहाँ का गलत संदेश जाए, यह हम बर्दाश्त नही करेंगे। सूरज हत्या कांड एक मिशाल है कि घटना किसी और ने किया और आरोप 58 निर्दोश लोगों पर लगा।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।