लश्कर कमांडर अबु इस्माइल मुठभेड़ में ढेर

अमरनाथ यात्रियों पर हमले का था मास्टरमाइंड

शिवभक्तो का हत्यारा और आतंकी संगठन लश्कर का कमांडर अबु इस्माइल मारा गया है। अबु इस्माइल अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए आतंकी हमले का मुख्य आरोपी था। जम्मू कश्मीर के नौगाम में सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में इस्माइल मारा गया है। मुठभेड़ के दौरान अबु इस्माइल के अलावा एक अन्य आतंकी भी मारा गया है। बता दें कि 10 जुलाई की रात को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में सात लोगों की मौत हो गई थी जब्कि दो दर्जन लोग घायल हुए थे। इस हमले का मास्टरमाइंड अबु इस्माइल था।
अबु इस्माइल लश्कर का वह आतंकी था जिस पर 10 लाख रुपए का इनाम रखा गया था। 24 साल का इस्माइल पाकिस्तान का नागरिक था और दो साल पहले दक्षिण कश्मीर में घुसपैठिए के तौर पर दाखिल हुआ था। बेहद थोड़े समय तक चले एनकाउंटर में दोनों आतंकी मारे गए और उनके पास से दो एके 47 रायफल भी बरामद हुई है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply