भोजपुर। बिहार के भोजपुर में अपराधियों ने एक युवा आभूषण दुकानदार को गोली मार दी और लाखों के गहने लूट लिए। घटना बिहिया नगर की है।
शुक्रवार की रात बाइक सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। इस घटना को लेकर पूरे मोहल्ले में अफरातफरी का महौल है। बताया जा रहा है कि आभूषण दुकानदार विश्वनाथ कुमार अपनी दुकान बंद कर घर वापस लौट रहा था कि बाइक सवार अपराधियों ने उसे गोली मार दी और दुकान से साथ में लाये गये लाखों के गहने लेकर फरार हो गया।
उनकी दुकान बिहिया सब्जी मंडी के पीछे है, जबकि गोली अपराधियों ने बिहिया थाने के पीछे व चकबंदी ऑफिस के पास मारी । घटना की सूचना मिलते ही मुहल्लेवासियों ने घायल का प्रारम्भिक इलाज सीएचसी बिहिया में कराया। डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए युवा दुकानदार को तुरंत आरा रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन मे जुट गई है। अंदेशा जताया जा रहा है कि अपराधियों ने घटना के पहले रेकी की थी। गोली कमर के ऊपर लगी है और दुकानदार अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है।
This post was published on जून 23, 2018 14:28
या आप जानते हैं कि गिद्ध क्यों विलुप्त हो गए? और इसका मानव जीवन पर… Read More
भारत और पाकिस्तान के 1947 के बंटवारे में केवल जमीन ही नहीं, बल्कि घोड़ागाड़ी, बैंड-बाजा,… Read More
7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More