पोल खुली तो महिला प्रिंसिपल हुई फरार
पंजाब। लुधियानी में एक सरकारी स्कूल की महिला प्रिंसिपल ने अपने ही विद्यालय के 12वीं के छात्र से जबरन शारीरिक संबंध बनाती थी। आरोपी प्रिंसिपल के डर से छात्र पहले तो चुप रहा लेकिन जब प्रिंसिपल उसे आए दिन परेशान करने लगी तो उसने घटना के बारे में घर वालो को बता दिया। मामले का खुलाशा होते ही आरोपी प्रिंसिपल मौके से फरार है।
छात्र का आरोप है कि एक बार प्रिंसिपल ने छात्र को अपने घर बुलाया और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद प्रिंसिपल अक्सर उसके साथ संबंध बनाने के लिए दबाव डालती थी। छात्र जब उसकी बात न मानता तो उसे स्कूल से निकालने की धमकी देती थी। एक बार तो मना करने पर उसने छात्र का नाम भी काट दिया था और संबंध बनाने की शर्त पर ही उसने दोबारा नाम लिखा था। लेकिन इधन कुछ दिनों से छात्र आरोपी प्रिंसिपल की हरकतों से तंग आ चुका था। उसके सामने जब कोई रास्ता न दिखा तो उसने अपने घर में घटना के बारे में बताया।