पटना के अगमकुआं इलाके की पुलिस छानबीन में जुटी
पटना में रहस्यमयी अवस्था में ड्रोन मिलने के बाद सभी सकतें में है। पुलिस इसके मालिक की तलाश में जुट गई है। किंतु, अभी तक इसका कोई भी दावेदार सामने नही आया है। दरअसल, शहर के अति व्यस्त अगमकुआं में गुरुवार को ड्रोन मिलने से हड़कंप मच गया। यहां के सेक्टर सात के पार्क में आठ बजकर 20 मिनट पर अचानक एक ड्रोन गिरा। साइमा कंपनी के इस ड्रोन में एडवांस कैमरा सिस्टम लगा हुआ है। लिहाजा, सवाल उठाना लाजमी है कि ऐसी कौन सी जानकारी इसके द्वारा हासिल की जानी थी और जानकारी इखट्ठा करने वाला कौन है?