बिहार। गया के बाराराचट्टी के धनगाई गांव के सामुदायिक भवन को माओवादियों ने डायनामाईट लगाकर उड़ा दिया है। उस भवन में थाना खोलने की तैयारी चल रही थी।
बतातें है कि रविवार की आधी रात करीब 30 नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। सुबह तक उस भवन से धुआं निकल रहा था। गांव वालों की माने तो कुछ दिन पहले भी इसी गांव में नक्सलियों ने ऐसी ही घटना को अंजाम दिया था। इस भवन में थाना खोलने की तयारी चल रही थी। सम्भवतः नक्सलियों को इसकी जानकारी मिल गयी थी। झारखण्ड की सीमा पर बसे इस गांव की बाराचट्टी प्रखण्ड मुख्यालय से करीब 19 किलोमीटर दूरी है। इसी का फायदा उठाकर नक्सली ऐसी घटना को अंजाम देते हैं।