गोपालगंज में हीरो एजेंसी के पास फायरिंग

दिन-दहाड़े लूटे 34 लाख रुपए

गोपालगंज। बंजारी मोड़ के समीप स्थित हीरो एजेंसी पर दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने धाबा बोल कर दिन-दहाड़े 34 लाख रुपये लूट लिये है। बदमाशों की फायरिंग में बाइक खरीदने आए एक ग्राहक जख्मी हो गया।
बताया गया है कि गुरुवार की दोपहर एजेंसी के कर्मी आलोक शुक्ला, अरविन्द कुमार, राकेश कुमार व एक अन्य कर्मी बोलेरो से दो बैग में करीब 61 लाख रुपए लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे। बोलेरो को स्टार्ट करने के साथ जादोपुर मोड़ की तरफ से पहुंचे अपाचे बाइक पर सवार चार अपराधियों ने फायरिंग कर रुपए से भरे बैग लेकर बंजारी मोड़ की तरफ भाग निकले। लूट की घटना के बाद कर्मियों ने बोलेरो से अपराधियों की पीछा करना शुरू किया तो अपराधियों ने बोलेरो के चक्के में गोली मार दी। जिससे बोलेरो पंचर हो गया । फिर सभी अपराधी वहां से फरार हो गए।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।