दिनदहाड़े गोली मार कर बाप-बेटी की हत्या

भोजपुर के एक गांव में फैली सनसनी

भोजपुर। भोजपुर के सहार थान के नाढ़ी गांव में शनिवार को दिनदहाड़े बाप बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित हथियार लहराते हुए आराम से भाग निकले। मरने वालों में नाढ़ी निवासी पंच नारायण सिंह उर्फ बम कहार और उसकी 16 वर्षीय पुत्री सरस्वती कुमारी शामिल हैं। मृतक पंच नारायण सिंह गांव के ही पवन कुमार की हत्या में पहले से आरेपित था। सरस्वती कुमारी क्लास 9 की छात्रा थी। सुबह करीब नौ बजे हत्या की वारदात से पूरे गांव में सनसनी मच गयी।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।