गिरफ्तार सेटर के खुलाशे से सकते में जांच एजेंसी
बिहार। परीक्षा में नकल कराने का हाईटेक खुलाशा होते ही जांच एजेंसी के अधिकारियों की होश उड़ गयें। दरअसल, पुलिस गिरफ्त में आए नालंदा के मनीष गुरु व शंभू ने बताया कि अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने से पहले स्पेशल ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिंग में सेटर से बातचीत व डिवाइस को ऑपरेट करने का तरीका बताया जाता है। परीक्षा में बैठे अभ्यर्थी के पूरे शरीर में मैग्नेटिक डिवाइस दौड़ाकर सेटर आंसर बता देता था।
बताया गया कि अभ्यर्थी के सैंडो गंजी में कॉपर वायर लगा दिया जाता है। उस वायर को मोबाइल से जोड़ दिया जाता है। छोटा सा मैग्नेट अभ्यार्थी के कान के अंदर डाला जाता है। मैग्नेट कान के पर्दा में जाकर सट जाता है। कान से गंजी में लगे कॉपर के बीच वायर का कोई कनेक्शन नहीं होता है। बताया गया है कि मनीष वर्ष 2013 से सेटिंग कर रहा है। उसने सेटिंग के पैसे से करोड़ों की संपत्ति बनाई है। इसके अतिरिक्त मनीष ने कई लड़कियों को नौकरी लगाने का झांसा देकर उसे अपने प्रेम जाल में फंसाता रहा है। बहरहाल, वह अपनी पहली पत्नी को छोड़ दूसरी शादी करने वाला था।