मीनापुर के धर्मपुर में दवा व्यवसायी को मारी गोली, मौत

40 हजार की लूट

मुजफ्फरपुर। मीनापुर के धर्मपुर गांव के समीप बीती रात बाइक सवार बदमाशो ने एक दवा कारोबारी को गोली मार कर जख्मी कर दिया और उसके पास से 40 हजार रुपये लूट लिये। जख्मी दवा कारोबारी मणिभूषण कुमार सिंह को  स्थानीय लोगो ने एसकेएमसीएच में भर्ती करा दिया, जहा इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई  है। वह सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर थाने के मजरोहा गांव के रहने वालें हैं।
दवा व्यवसायी मणिभूषण कुमार सिंह के सीने में गोली लगी थी । वह मूलरूप से सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर थाने के मजरोहा गांव के निवासी हैं। जीरोमाइल में है उनकी दवा की दुकान है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उसके साढू की पुत्री की शादी सीतामढ़ी के तिलकताजपुर में है। आज मटकोर है। पत्नी को यहां पहुंचाकर शादी की मार्केटिंग के लिए मुजफ्फरपुर शहर आ रहे थे। वहां से निकलने के बाद कोरलहिया से बाइक सवार दो अपराधियों ने पीछा शुरू किया।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।


Discover more from KKN Live

Subscribe to get the latest posts sent to your email.